हास्पीटल के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सेक्सरिया की कलम से :
मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं इस हास्पीटल से जुड़ा हूँ जो विगत १०० वर्ष से निरंतर जन साधारण रोगियों की सेवा करता आ रहा है | अतीत के झरोखों से देखें तो आश्चर्य होता है कि १०० से भी ज्यादा वर्ष पहले यह कल्पना करना कि एक वृहत्तम हास्पीटल बनाना और उसको सुचारु रूप से चलाना कितना कठिन रहा होगा | हमारे पूर्वज स्वर्गीय रामजीदासजी बाजोरिया स्वर्गीय जुहारमलजी खेमका , स्वर्गीय रामेश्वरलालजी दुधवेवाला , स्वर्गीय केशोरामजी पोद्दार एवं स्वर्गीय चिमनलालजी गनेड़ीवाल के अथक प्रयास एवं स्वामी श्री विशुद्धानन्द सरस्वती जी महाराज केआशीर्वाद तथा उस समय के व्यवसायी भाइयों एवं समाज सेवियों ने यह ऐहतिहासिक हास्पीटल बनाया एवं उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान की | आज भी यह समाज का धरोहर है | अब तक, यह हॉस्पिटल , लाखों रोगियों की सेवा कर चुका है एवं निरंतर कर रहा है |
इस हास्पीटल को बनाने के पूर्व श्री विशुद्धानन्द सरस्वती मारवाड़ी हास्पीटल ट्रस्ट द्वारा तीन मकान और बनाये गये ( स्ट्रैंड रोड , देकर्स लेन एवं बहूबाजार ) और उनकी दूरदृष्टिता थी की इन मकानों के किराये से रोगियों का मुफ्त इलाज कराया जायेगा | कई दशकों तक ऐसा चलता रहा मगर समय के साथ जो परिवर्तन हुए उसके कारण इन मकानों से आमदनी लगभग बंद हो गई और हास्पीटल को चलाने एवं आधुनिकरण के लिए न्यूनतम शुल्क लेना मजबूरी बन गई | विभागों के आधुनिकरण एवं नयी मशीने दान दाताओं द्वारा प्राप्त होती है |आज भी इस हास्पीटल में न्यूनतम शुल्क में उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा जारी है |
हास्पीटल में अति आधुनिक चिकित्सा सेवा जैसे Spine surgery , Laproscopic Surgery , Modern mother & childcare unit , oral cancer Surgery , कोलकता का एकमात्र एवं पहला Diabetic Footcare Clinic , modern & biggest Intensive Care , Dialysis Unit आदि प्रमुख हैं |ये सभी सेवायें न्यूनतम शुल्क में प्रदान की जा रही हैं | साधारण रोगियों के लिए बंगाल का सबसे सुन्दर एवं साफ सुथरा जनरल वार्ड एवं अन्य सभी आधुनिक विभाग इस हास्पीटल में मौजूद हैं |
मैं इस शताब्दी वर्ष के मौके पर समाज के सभी दान दाताओं ,चिकित्सकों , कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ |